पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). शहर में आगामी काल में पूरी तरह से पर्यावरण पर आधारित व प्रदूषण ना करनेवाली ई-बसें दौड़ेगी. इस तरह की 100 बसें लेने से संबंधित प्रस्ताव को स्मार्ट सिटी के कंपनी की बैठक में हाल ही में मंजूरी दी गयी. पहले तीन बसें प्रायोगिक तौर पर चलायी जाएगी. अगर यह प्रयोग सफल रहा, तब इन बसों को पीएमपी के बेड़े में शामिल किया जाएगा. मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन ने इस पर अमल करना भी शुरू किया था. इसके अनुसार अब 15 जून को ये 100 बसें पीएमपी के बेड़े में शामिल की जाएगी. उसमें से पहले तीन बसें प्रायोगिक तौर पर चलायी जाएगी.
– 6 माह तक चलायी जाएगी प्रायोगिक तौर पर
ज्ञात हो कि पीएमपी के बेड़े में बसें कम होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही जो बसें हैं, उनकी सही तरीके से मरम्मत नहीं की जाती. लगभग 30 प्रतिशत बसें सड़कों पर नहीं दौड़ सकती. यह मसला सुलझाने के लिए एवं शहर में पर्यावरणपूरक बसें लाने के लिए अब पीएमपी के बेड़े में ई-बसें लायी जाएगी. इससे संबंधित प्रस्ताव को हाल ही में स्मार्ट सिटी कंपनी की बैठक में मंजूरी दी गयी है. ये बसें पूरी तरह से बैटरी ऑपरेटेड होगी. कुल 100 बसें लेने से संबंधित यह प्रस्ताव था. ये बसें लेने के लिए पहले 17 कंपनियां आगे आयी थी. लेकिन जब उन्हें कहा गया कि पहले 6 माह तक ये बसें प्रायोगिक तौर पर चलायी जाएगी, तब उसमें से सिर्फ 3 कंपनियों ने ये बसें लेने की तैयारी दिखायी. इन तीन बसों के लिए प्रति माह प्रत्येकी डेढ़ लाख का पहले खर्चा किया जाएगा. पहले 6 माह तक इन बसों को प्रायोगिक तौर पर चलाया जाएगा.
– पहले छह माह तक कंपनी को ही करानी होगी देखभाल
प्रायोगिक तौर पर चलाते समय पहले छह माह तक इन बसों की देखभाल व मरम्मत कंपनी को ही करनी होगी. ये बसें पीएमपी को हस्तांतरित की जाएगी. इन बसों में ड्रायवर कंपनी का होगा व कंडक्टर पीएमपी का रहेगा. ये बसें किस रूट पर चलाना है, इसके बारे में पीएमपी को ही नियोजन करना पड़ेगा. स्मार्ट सिटी कंपनी के मंजूरी के अनुसार प्रशासन ने इस पर अमल करना भी शुरू किया था व बसें खरीदी की प्रक्रिया भी शुरू की थी. इसके अनुसार अब 15 जून को पीएमपी के ताफे में 100 बसें आएगी. उसमें से 3 बसें पहले छह माह तक प्रायोगिक तौर पर चलायी जाएगी.