पुणे (तेज समाचार डेस्क). बीते डेढ़ माह से पुणे में फंसे 16 छात्रों को नगर जिले में उनके गांव तक जाने की अनुमति मिलने के बाद इनके लिए स्वारगेट एसटी बस डिपो से विशेष बस छोड़ी गई. गुरुवार को यह सभी छात्र अपने गांव के लिए रवाना हो गए.
कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से लाॅक डाउन की घोषणा की गई. इसके बाद शहर में कई मजदूर, आम लोग तथा छात्र फंस गए थे. पिछले डेढ़ माह से यह सभी छात्र अपने गांव जाने का इंतजार कर रहे थे. हाल ही में सरकार की ओर से लाॅक डाउन में अंशतः ढील देने के बाद इन छात्रों को अपने गांव जाने का रास्ता साफ हो गया था. इन छात्रों की ओर से अपने गांव जाने की गुहार प्रशासन से लगाई थी. उनके निवेदन पर प्रशासन ने उन्हें भेजने का फैसला लिया गया. गुरुवार को एक स्पेशल बस के माध्यम से नगर जिले में भेजा गया. बस डेपो से निकलते समय इन छात्रों के चेहरों पर काफी संतोष दिखाई दे रहा था.