पुणे (तेज समाचार डेस्क). डोमेस्टिक हवाई यात्रा करनेवाले 1 हजार 762 हवाई यात्रियों को घर पर ही होम क्वारंटाइन के निर्देश दिये गए है. रविवार सुबह 11 बजे तक ये यात्री 21 प्लेन द्वारा लोहगांव एयरपोर्ट पर आए हैं. यह जानकारी विभागीय आयुक्त डॉ. म्हैसेकर ने दी.
– 144 यात्रियों को सणस कॉम्प्लेक्स में रखा गया
उन्होंने बताया कि शनिवार देशातंर्गत यात्रा कर 3 हजार 840 यात्री लोहगांव एयरपोर्ट पर आए हैं. इन सभी को घर पर ही रहने के निर्देश दिये गए है. पुणे एयरपोर्ट पर 5 से 21 मार्च तक 2 हजार 690 यात्री आये हैं. इन सभी ने स्वयंघोषणा पत्र भर कर दिए हैं. इसमें 15 यात्री बिमार थे. 9 पुरुष व 6 महिला यात्री इसमें हैं. इन सभी को नायडू हॉस्पिटल में भेजा गया है. 144 यात्रियों को सारसबाग स्थित सणस कॉप्लेक्स में क्वारंटाइन किया गया है.
– घरों की हुई जांच
करोना के मरीजों के सर्वेक्षण में 22 मार्च तक पुणे व पिंपरी-चिंचवड शहर के 1 लाख 18 हजार घरों का सर्वेक्षण किया गया है. घर के 3 लाख 32 हजार 897 व्यक्तियों की बेसिक जानकारी ली गई. इसमें 18 व्यक्तियों को जांच के लिए भेजा गया है.