श्रीनगर (तेज समाचार प्रतिनिधि) अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को यहां एक सेना के जवान के पास से दो हथगोले मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अपहरण विरोधी बल के एक अधिकारी ने बताया कि जेएके राइफल्स का भोपाल मुखिया उरी में तैनात है. हवाईअड्डे के मुख्य द्वार पर तलाशी के दौरान उसके पास से दो हथगोले बरामद हुए जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि जवान से विस्फोटकों के बारे में पूछताछ जारी है. पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने कहा कि जवान पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि वह कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करेगा. चाहे सेना का जवान हो, पुलिस कर्मी हो, या एक नागरिक हो सब कार्रवाई का सामना करेंगे. अभी मेरे पास ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं हवाई अड्डे जा रहा हूं और जानकारी हासिल करुंगा. उनसे पूछा गया कि क्या विमान को अगवा करने की कोशिश थी तो वैद्य ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं. बारामूला की एक सब जेल से कल 14 मोबाइल फोन बरामद होने पर राज्य के पुलिस बल के प्रमुख ने कहा कि यह सुरक्षा सेंध है. उन्होंने कहा कि तलाशी के बाद मोबाइल फोन बरामद हुए. यह सुरक्षा में सेंध है. हमने उन्हें जब्त कर लिया है और वे (कैदी) कार्रवाई का सामना करेंगे. डीजीपी से पूछा गया कि क्या उन मोबाइल से पाकिस्तान कॉल की गई थीं तो उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी साइबर फोरेंसिक टीम पूरी जांच करेगी. सभी नंबरों की जांच की जाएगी और फिर कार्रवाई करेंगे. शहर के नोहट्टा इलाके में कल हथगोले से किए गए हमले पर शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह असलियत है कि आतंकवादी पथराव के दौरान गोलियां चलाते हैं और हथगोले फेंकते हैं. यह सुरक्षा बलों को उलझाए रखने का एक तरीका है. इस हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है.