दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). आज रात ठीक 12 बजे से पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती की गई है. पेट्रोल के दामों में 2.16 रुपये और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की कमी हो गई है. आज पाक्षिक समीक्षा के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करने का फैसला लिया गया है.
इससे पहले 30 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था. उस समय पेट्रोल एक पैसा प्रति लीटर और डीजल 44 पैसा प्रति लीटर महंगा किया गया था. पेट्रो कीमतों की प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा की जाती है. 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.