शिरपुर 3 महिला तस्करों से 2.5 लाख का गांजा जब्त
धुलिया (वाहिद काकर ): शिरपुर ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार तड़के नंदुरबार की तीन महिला तस्करों से इक्कतीस किलों गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. यह तस्करी नाशिक से राजस्थान की दिशा में हो रही थी.जिसे पुलिस ने हाड़ाखेड जांच सीमा नाके पर राजस्थान पासिंग लग्जरी को रोककर बरामद किया है.पुलिस ने इसका मूल्य २ लाख ५१ हजार ३६० रुपए बताया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरपुर ग्रामीण थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की नाशिक से बस क्रमाक आर जे.३० पी.बी.०९९९ से राजस्थान की ओर नशीले पदार्थ गांजा की तस्करी होने वाली है. इस मुखबिरी पर पुलिस ने शुक्रवार तड़के साढे तीन बजे महाराष्ट्र चेक पोस्ट समीपवर्ती मार्ग पर नाके बंदी बनाकर बस की तलाशी अभियान में यमुना शरीफ अंभगे २५ निवासी.महाराणा चौक , कंजरवाडा नंदुरबार , कोमल दिपक गागडे २२ रा.महाराणा चौक , कंजरवाडा नंदुरबार हाल निवास पोपटी कॉलनी सिध्दार्थ नगर ठाणे इस्ट जि.ठाणे और कुलता संजय बाडुंगे वय-२८निवासी महाराणा चौक , कंजरवाडा नंदुरबार इन इन तीनों की बैगों से प्रति 10 किलों मादक पदार्थ गांजा ३१.४२० जब्त किया गया है.
इस को दबिश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अपर पोलीस अधिक्षक राजु भुजबळ उपविभागीय पोलीस अधिकारी शिरपुर अनिल माने के निर्देशन में सपुनि अभिषेक पाटील के नेतृत्व में असई नियाज शेख , हेड कांस्टेबल कैलास पाटील, संजय देवरे ,पुलिस नायक संजीव जाधव आरीफ पठाण ,राजीव गिते महीला पोलीस कर्मचारी अश्विनी चौधरी व सुनिता पवार आदि ने धर दबोचा है.