धुलिया (तेज समाचार डेस्क). दोंडाइचा की ओर से आनेवाली एक कार से पुलिस ने शराब का जखीरा जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुंबई-आगरा हाईवे पर सरवड़ गांव की सीमा में हॉटल भाग्यश्री के सामने की.
सोनगीर पुलिस के अनुसार बुधवार को सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश पाटिल को खबरी से जानकारी मिली कि दोंडाइचा की ओर से एक सफेद रंग की इंडिगो कार (एमएच 20 सीएच 935) आ रही है, जिसमें अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. इस जानकारी के आधार पर सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश पाटील, सदेसिंह चव्हाण, शिरीष भदाणे, अतुल निकम की टीम ने मुंबई-आगरा हाईवे पर होटल भाग्यश्री के पास जाल बिछाया. जब खबरी द्वारा बताए नंबर की कार शाम करीब पौने पांच बजे वहां आई, तब पुलिस ने उसे रोक कर कार की तलाशी लेने पर उसमें 50,172 रुपए की अवैध शराब मिली. पुलिस ने राजेश सुभाष अग्रवाल (31, धुलिया), देवेंद्र दत्तात्रय सोनार वडनेरे (49, सुभाष नगर, धुलिया), चंद्रकांत भिका चौधरी (45, विटाभटटी दुर्गा माता मंदिर के पास, धुलिया), सतिष नेमीचंद सोनपुरे मराठे (35, सुभाष नगर धुलिया) इन चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन चारों से 50,172 रुपए की अवैध शराब व इडीगो गाडी सहित 2,50,172 रुपए का माल जब्त किया है. सोनगरीर पुलिस ने पुलिसकर्मी शिरीष भदाणे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार शराब तस्करी में पकड़ी गई कार की आगे की नंबर प्लेट पर संपादक MHTV लिखा था, साथ ही काच पर प्रेस व MHTV का लोगो लगा हुआ था. पुलिस जांच कर रही है कि यह कार किस की है और इस अपराध में और कौन-कौन शामिल है.
यह कार्रवाई पुिलस अधीक्षक चिन्मय पंडीत, अपर पुलिस अधीक्षक राजु भुजबल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीकांत घुमरे के मार्गदर्शन में की गई. मामले की जांच सदेसिंग चव्हाण कर रहे हैं.