मुंबई (तेज समाचार डेस्क). मुंबह में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मुंबई के उपनगर मालाड के मालवणी में एक इमारत धराशाई हो गई. दोपहर करीब 2.40 बजे हुए इस हादसे में करीब 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 15 लोगों के घायल होने का समाार है. दूसरा हादसा सीएसटी परिसर के जीपीओ के सामने हुआ, जहां भानुशाली नामक 6 मंजिला इमारत का करीब आधा हिस्सा अचानक गिर गया. शाम करीब 4.45 बजे हुए इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. यहां मलबे से फायरब्रिगेड ने चार लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर जे जे अस्पताल भर्ती कराया है.
– मालवणी हादसे में करीब 15 लोग घायल
मालाड के मालवणी के गेट नंबर 5 के पास प्लाट नंबर 8बी में दो मंजिला चाल भरभरा कर गिर गई. चाल के गिरने की सूचना मिलते ही पहुंचे फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ के दस्ते ने रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया. रेस्क्यू के दौरान दमकल जवानों से 15 लोगों को मलबे से निकाल कर हयात अस्पताल भर्ती कराया. इनमें से 13 लोगों को मामूली चोटे आने के कारण फर्स्टएड के बाद डिस्चार्ज दे दिया गया.
– भानूशाली इमारत हादसे में दो की मौत
जे जे अस्पताल की डॉ. नमिता ने बताया कि जिन 4 लोगों को मलबे से निकाल कर लाया गया था उनमें से 2 की मौत हो चुकी थी, जबकि नेहा (45) की हालत गंभीर है और भालचंद्र कुंजु (48) को हल्की चोट आई है दोनोंं का इलाज चल रहा है.