धुलिया मे 2 कोरोना पॉजिटिव नए संक्रमित मरीज मिले
धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): जिले में कोराना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की शाम दो व्यक्तियों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ज़िले में सनसनी फैल गई है. प्रभावित मरीजों की संख्या 30 से बढ़कर 33 हो गई है. अभी तक जिले में 6 लोगों को कोराना ने मौत के घाट उतारा है. वही 4 व्यक्ति स्वास्थ्य होकर घर लौटे और 7 व्यक्ति तेजी से स्वास्थ्य हो रहे हैं.
बुधवार की देर शाम 16 कोरोना संदिग्धों की सैंपल इंस्पेक्शन रिपोर्ट प्राप्त हुई . इन में दो व्यक्तियों की परीक्षण रिपोर्ट नकारात्मक निगेटिव थी. और दो व्यक्तियों की परीक्षण रिपोर्टट पॉजिटिव

