धुलिया (वाहीद कक्कर). आवासीय भूमि के पट्टे नाम पर किया जाने की मांग को लेकर मिल परिसर के दों सौ से भी अधिक परिवारों ने सोमवार सुबह मोर्चा निकाल कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है ।
शहर स्थित फांसी पुल मिल परिसर के आवासीय नागरिकों ने सरकारी भूमि के पट्टे नाम पर किया जाने की मांग की पूर्ति हेतु मोर्चा निकाल कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया इस दौरान उन्होंने विधायक गोटे के पत्र ज़िला अधिकारी दिलीप पांढरपट्टे को सौपा जिस मे प्रशासन को बताया गया है कि सर्वे क्रमाक 531 की भूमि पर लगभग पच्चीस से तीस सालों से 202 आवासीय परिवार निवास करते हैं और उन्होंने पक्के मकान बना लिया है तथा ज़िला प्रशासन द्वारा निर्धारित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है लेकिन भूमि के सात बारह नकल नहीं मिलने के कारण उनके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण से उच्च शिक्षा के लिए घर के कागजात नही होने के कारण उन्हें ऋण उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनके बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हैं ।शहर में अनेक स्थानों पर आवासीय भूमि के पट्टे नाम पर किए गए हैं उसी प्रकार से सर्वे 531 के भी किया जाए जिस के लिए नगर भूमापन अधिकारी द्वारा सर्वेक्षण करा कर भूमि पट्टे आवंटन कर सात बारह पर नाम लगाने की मांग छोटू गवली लोटन मिस्त्री निलेश राजपूत विलास मराठे अलका सोनार मोहिनी बडगूजर रेखा यादव राजेश सुधांशु दिलीप जाधव आदि ने किया है ।

