जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी गोवर तथा रुबेला टीकाकरण मुहिम का लोकनियुक्त नगराध्यक्ष श्रीमती साधना महाजन के हाथों से श्रीगणेश किया गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्रसारक मंडल संचलित एकलव्य विद्या मंदिर में श्रीमती महाजन की मौजूदगी में छात्रों को टीके लगाए गए. तहसील चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सोनवने डॉ. पल्लवी राऊत ने बच्चों को गोवर रुबेला इन बीमारियों पर मार्गदर्शन किया. मौके पर उपजिला अस्पताल के शीर्ष परामर्शदाता डॉ. विनय सोनवने, डॉ. सतीश चौधरी, आईएमआर कालेज सचिव दीपक पाटिल, डॉ. प्रशांत भोंडे समेत अध्यापक, कर्मीगण उपस्थित रहे.