नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). पिछले दो सालों में टीम इंडिया में चयन की उम्मीद लगाए बैठे गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने ट्वीट कर इसका ऐलान किया. गंभीर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में राजकोट में खेला था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 से 13 नवंबर तक खेले गए उस टेस्ट की पहली पारी में 29 और दूसरी में कोई रन नहीं बनाया था. गंभीर ने भारत की ओर से 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
– गौतम गंभीर का टेस्ट में 40+ का औसत
गंभीर ने 58 टेस्ट में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं. उनके टेस्ट में नौ और वनडे में 11 शतक हैं. टेस्ट में उनका हाइएस्ट 206 और वनडे में 150* रन है. टी-20 में वे एक भी शतक नहीं लगा पाए. इस फॉर्मेट में उनका हाइएस्ट 75 रन रहा.
– निराशाभरा भारी मन से लिया फैसला
गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सबसे कठिन फैसले अक्सर भारी मन से लिए जाते हैं. और एक भारी मन के साथ, मैं एक ऐसा ऐलान करने का फैसला किया, जो मेरे जीवन का सबसे खतरनाक है.’ 37 साल के गंभीर ने अप्रैल 2003 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उसमें उन्होंने 11 रन बनाए थे. भारत वह मैच 200 रन से जीता था.