जामनेर (तेज समाचार डेस्क). जलगांव जिले के जामनेर तहसील क्षेत्र की शेंदुर्नी नगर पंचायत के लिए 9 दिसंबर को होने जा रहे पहले आम चुनाव में एक सनसनीखेज और चौंकाने वाली बात सामने आयी है. यहां मतदान के लिए मंगवाई गई ईवीएम मशीनों ने परीक्षण के दौरान ईवीएम मोबाइल ब्लूटुथ से कनेक्ट हो गयी और उसने ब्लूटुथ से पासवर्ड मांगा. यह पूरा मामला तब सामने आया जब चुनाव अधिकारी के सामने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को ईवीएम परीक्षण के लिए बुलाया गया था. मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड और पार्टी पदाधिकारीयो ने ईवीएम में स्पष्ट हो चुकी इस गड़बड़ी पर खूब हल्ला मचाया और इन सभी EVM को तत्काल बदलकर 9 दिसंबर को होनेवाले मतदान के लिए इनकी जगह VVPAT ( voters verify paper audite trail ) यानी मतदाता समीक्षा चिट्ठी संयंत्र जुड़ी मशीनें इस्तेमाल करने की मांग की है.
वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने हमेशा की तरह अपनी ओर से प्रासंगिक तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर ईवीएम को फिटनेस सर्टिफिकेट बहाल कर दिया है. एक स्थानीय मराठी अखबार को दिए साक्षात्कार में गरुड ने कहा कि परीक्षण के दौरान ही जब सेलफ़ोन का ब्लूटुथ ऑन किया गया, तो वह ईवीएम से कनेक्ट हो गया और पासवर्ड मांगने लगा. इस बात को लेकर हमने मौजूद अधिकारियों से सवाल पूछे, तो वह सब लोग चुप्पी साध लिए. इस मामले में पारदर्शी चुनाव के लिए हमने प्रशासन से तत्काल VVPAT से लैस ईवीएम की मांग की है.
विदित हो कि 1 लोकनियुक्त नगराध्यक्ष और 17 सीटों वाली शेंदुर्नी नगर पंचायत के लिए 9 दिसंबर को होने जा रहे पहले आम चुनाव में भाजपा और राष्ट्रवादी – कांग्रेस गठबंधन मे सीधा मुकाबला है. वहीं उसी दिन होने जा रहे धुलिया महानगर पालिका आम चुनाव में भी बगैर VVPAT वाले EVM मशीनों की हैकिंग की आशंका के चलते कांग्रेस विधायक कुणाल पाटिल और राजवर्धन कदमबांडे ने मशीनों को वीवीपैट लगाने की फ़ौरी मांग की है, जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने उल्टा शिकायतकर्ताओं को ईवीएम हैक कर दिखाने की चुनौती दे डाली.