नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से उर्जित पटेल द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद मंगलवार को सरकार ने शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक के नए गवर्नर बनाए जाने की घोषणा कर दी है. शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर होंगे. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. वे तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. शक्तिकांत दास पूर्व वित्त सचिव रह चुके हैं. वर्तमान में वे वित्त आयोग के सदस्य हैं.
– नोटबंदी में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान शक्तिकांत दास ने डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के कार्यों की निगरानी भी की थी. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया था. वह 1990 के बाद पहले ऐसे आरबीआई गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया है.
गौरतलब है कि उर्जित पटेल और सरकार के बीच आरबीआई की स्वायत्ता को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ था. वित्त सचिव अजय नारायण झा ने आज ही यह कहा था कि आरबीआई के संबंध में सरकार की ओर से शाम तक कोई घोषणा की जा सकती है.