बागलकोट (तेज समाचार डेस्क). कर्नाटक के बागलकोट जिले के मुधोल जिले में स्थित निरानी शुगर मिल के ट्रीटमेंट प्लांट में रविवार की सुबह बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई तथा 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि ट्रीटमेंट प्लांट के सेफ्टी वॉल्व में ब्लॉकेज होने की वजह से बॉयलर फट गया.
– पूरी इमारत हुई धराशाई
पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त प्लांट में 7 मजदूर काम कर रहे थे. धमाके से शुगर मिल की पूरी इमारत ढह गई. यह फैक्ट्री भाजपा विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री मुर्गेश निरानी की है.