बीजिंग (तेज समाचार डेस्क). चीन के फुजियान प्रांत के लोंगयान शहर में हाईजैक की गई एक बस ने राहगीरों को कुचल दिया. इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई, 21 घायल हैं. मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति ने चाकू की नोक पर बस को अगवा किया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. अभी तक इस घटना के आतंकी होने की पुष्टि नहीं की गई है.
चीन में पिछले कुछ समय के दौरान इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. नवंबर महीने में सड़क पार कर रहे बच्चों को एक कार ने कुचल दिया था. इस हादसे में 5 की मौत हो गई थी और 18 घायल हुए थे.
नवंबर की शुरुआत में ही एक बस पुल से नीचे गिर गई थी. हादसे में 15 लोगों की जान गई थी. जांच में सामने आया था कि एक यात्री के साथ ड्राइवर की लड़ाई हो गई थी. इसी दौरान बस पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ था. फरवरी में एक वैन में आग लग गई थी. इसी दौरान पैदल जा रहे यात्रियों को वैन ने कुचल दिया था. इस हादसे में 18 लोग घायल हुए थे.