पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे रेल मंडल स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण तथा गंदगी निवारण के क्षेत्र में लगातार कदम बढा रहा है. इसी कडी में पुणे मंडल ने अपने क्षेत्र से छूटनेवाली ट्रेनों में लगे पारंपारिक टायलेट की जगह नये आधुनिक तरीके के बायोटायलेट की सुविधा यात्रियों के लिये उपलब्ध करायी है. इस सुविधा से ट्रेक पर गिरनेवाली गंदगी से छुटकारा मिलेगा साथ ही उससे होनेवाली बीमारियों की रोकथाम तथा पर्यावरण की रक्षा भी हो सकेगी.
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर ने बताया कि अभी तक 1000 डिब्बों में से 800 डिब्बों में बायो टायलेट लगाए जा चुके हैं, जबकि 200 डिब्बों में इन्हें लगाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. और आगामी जून माह तक यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. पुणे मंडल में मुख्यत: झेलम, आझाद हिंद, पटना, अहमदाबाद दुरंतो, सिकंदराबाद शताब्दी , वेरावल, गोरखपूर, मंडूआडीह, एर्नाकुलम, दरभंगा, लखनऊ , अमरावती तथा
कोल्हापूर से छूटनेवाली महाराष्ट्र, सह्याद्री, कोयना , धनबाद तथा नागपुर
एक्सप्रेस में एवं मिरज से छूटनेवाली कुछ गाडियों सहित कुछ पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा तैयार की गयी डिजाईन को आधार बनाया गया है.