तउरंगा (तेज समाचार डेस्क). गणतंत्र दिवस पर भारत ने माउंट माउनगानुई (तउरंगा) में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा कर सीरिज में 2-0 की बढ़त बना ली है. गणतंत्र दिवस पर भारतीय टीम पहली बार कोई वनडे जीत पाई है. इससे पहले तीन मैच खेले थे, जिसमें दो हारे और एक में नतीजा नहीं निकला था. टीम इंडिया से मिले 325 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई. उसके लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले डग ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट हासिल किए.
– टीम इंडिया ने दिय था 324 का लक्ष्य
शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 324 रन बनाए. रोहित ने करियर का 38वां और धवन ने 27वां अर्धशतक लगाया. धवन 66 और रोहित 87 रन बनाकर आउट हुए. महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 48, अंबाती रायडू ने 47 और कप्तान विराट कोहली ने 43 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्गुसन ने 2-2 विकेट लिए.
– गणतंत्र दिवस पर अब खेले गए 4 मैच
वर्ष 1986 ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड में गणतंत्र दिवस पर खेला गया मैच भारत 36 रन से हार गया था. इसके बाद वर्ष 2000 में भी एडिलेड में ही ऑस्ट्रेलिया भारत को 152 रन से हराया था. तीसरा मैच भी वर्ष 2015 ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में खेला गया था, जो बेनतीजा रहा. लेकिन अब शनिवार 26 जनवरी 2019 को भारत ने न्यूजीलैंड को माउंट माउनगानुई में 90 रन से हरा कर गणतंत्र पर न जीतने का यह कलंक मिटा दिया है.
– रोहित-धवन के बीच हुई 154 रनों की साझेदारी
रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की. इन दोनों के बीच यह 14वीं शतकीय साझेदारी है. रोहित-धवन ने इस मामले में विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन-सहवाग ने 13 बार शतकीय साझेदारी की थी.