पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे के सिंहगढ़ रोड इलाके में एक युवक का सिर काटकर हत्या करने की घटना घटी है. यह घटना फन टाइम थिएटर के सामने रविवार की दोपहर को घटी. इसमें रोहित सालवी नामक युवक पर चार से पांच लोगों ने घातक हथियारों से हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. दिनदहाड़े निर्मम हत्या की इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई.
पुलिस से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब सिंहगढ़ रोड पर फन टाइम थिएटर के सामने घात लगाए बैठे हमलावरों ने रोहित सालवी नामक युवक पर घातक हथियारों से हमला कर दिया. उसपर कई वार किए गए और उसका सिर काटकर उसके धड़ से अलग कर दिया गया. बेरहमी से कत्ल करने के साथ सभी हमलावर मौके से भाग निकले.
घटना की जानकारी मिलते ही सिंहगढ़ रोड पुलिस मौके पर पहुंची और उसने लाश को पोस्टमार्टम के लिए ससून हॉस्पिटल भेज दिया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरदार पाटिल और बाकी अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है, यह अनुमान लगाया जा रहा है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उसके फुटेज हासिल कर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.