धुलिया (तेज समाचार डेस्क). केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे इस समय स्वयं को काफी गदगद और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मौका था गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन का. इस समय डॉ. सुभाष भामरे को स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने पास बुलाया और तिरंगा फहराया. प्रधानमंत्री के पास खड़े हो कर देश के अभिमान तिरंगा को खुले आसमान के नीचे लहराते हुए उसे सेल्यूट करने का अनमोल क्षण डॉ. सुभाष भामरे ने अनुभव किया. इस क्षण का अनुभव पाकर डॉ. भामरे स्वयं को गदगद और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
26 जनवरी को, 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, दिल्ली के राजपथ पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ. यह बहुत ही गर्व की बात है कि खानदेश के सुपुत्र तथा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद और देश के रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पास खड़ा हो कर ध्वज फहराने के कार्यक्रम में स्थान प्राप्त हुआ. पूरे महाराष्ट्र और लोकसभा क्षेत्र के सांसद भामरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया है.
खानदेश के बहुत से लोगों ने दूरदर्शन पर इस पल को देखा है. अपने अनुभवों और भावनाओं को बहुत भावुक रूप से व्यक्त करते हुए डॉ. भामरे ने कहा है कि यह पहली बार है कि धुलिया लोकसभा सांसद को इतना सम्मान मिला है.