सांगवी (तेज समाचार डेस्क). कश्मीर के पुलवामा में गत गुरुवार को केंद्रीय आरक्षित पुलिस दल के जवानों के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा फिदाइन हमला किया गया. इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए. इस घटना से पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर है. देश की जनता विभिन्न प्रकार से शहीदों के प्रति शोक व्यक्त कर रही है. इसी क्रम में जुनी सांगवी के अरविंद एज्युकेशन सोसाइटी के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि शहीदों को अर्पित की तथा घटना का कड़ाई से निषेध भी किया. विद्यार्थियों ने इस घटना में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना भी इस समय की.
इस समय संस्था की अध्यक्ष आरती राव, उपाध्यक्ष प्रणव राव, मुख्याध्यापिका हर्षा बाठिया, गीता येरुणकर, तेजल कोलसे पाटिल, मंगल आढाव, भटू शिंदे, शिक्षकवृंद आदि उपस्थित थे.
शिक्षिका मंगल आढाव ने कहा कि, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और सभी को आहत करनेवाली घटना है. इस घटना में हमारे देश के वीर जवान भाइ्र शहीद हो गए है. आढावा ने इस समय अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी देश विघातक शक्तियों को भारत को मूंहतोड़ जवाब देना चाहिए. अब समय आ गया है कि वह पूरी दूनिया को दिखा दे कि हम कमजोर नहीं है, बल्कि हम ऐसी घटना का जवाब देना जानते है. भारत को अपनी ताकत दिखाने का यही मौका है.