नाशिक (तेज समाचार डेस्क). जवाहर एज्युकेशन सोसाइटी के इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च, गंगापुर रोड में पदवी प्रदान समारोह का आयोजन किया गया. सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ और ‘जेआईटी’ इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में इस समारोह का आयोजन किया गया. प्रा. डॉ. जयंत पट्टीवार, संघवी इंजीनीयरिंग कॉलेज के प्राचार्य इस समय प्रमुख अतिथि के रूम में उपस्थित थे.
इस समय डॉ. पट्टीवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, जीवन में संकट आते रहते हैं. इन संकटों से कभी भी न घबराते हुए धैर्य के साथ उनका सामना करने की क्षमता स्वयं में निर्माण करनी चाहिए और सदैव ही आगे बढ़ते रहना चाहिए. जो व्यक्ति मुसिबतों का सामना करते हुए और धैर्य का पालन करते हुए आगे बढ़ता है, वह निश्चित ही सफलता हासिल करता है और दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है.
इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. वी. भटकर ने प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया. कॉलेज के प्राचार्य. डॉ. एम. वी. भटकर की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मंच पर प्रा. गीतांजली मोहोले, प्रा. स्वाति थेटे, प्रा. पंकज जैन, प्रा. देविदास पाटिल, प्रा. के.डी. पाटिल, प्रा. एस. के. जाधव, प्रा. पंकज बडगुजर, प्रा. सागर अस्वार, प्रा. चेतन पाटिल और यूआर अजिंक्य शिंदे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में कम्प्यूटर, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल शाखा में उत्तीर्ण हुए कुल १२3 विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की गई.
परीक्षा विभाग अधिकारी प्रा. स्वाति ए. थेटे ने सभी उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया, जबकि कार्यक्रम का सूत्रसंचलन प्रा. विशाखा भदाणे ने किया.