जामनेर / जलगांव (नरेंद्र इंगले). राष्ट्रीय आयुष अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्मकुमारी वैद्यकिय प्रभाग के सहयोग से तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य राजयोग मेडिटेशन (ध्यान) शिविर का आयोजन किया गया. पंचायत समिति के सभागार में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जे. के. चव्हाण तथा सुषमा दीदी के हाथों दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.
ब्रह्मकुमारी के स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. सचिन परब तथा आयुष के सहायक संचालक डॉ. उमेश तागडे की प्रमुख उपस्थिति में डॉ. राहुल निकम, डॉ. नरेश पाटिल, डॉ. मनोज पाटिल, डॉ. गौतम खिल्लारे ने कर्मियों को कामकाज के दौरान मानसिक अवसाद से बचने तथा निवारण के लिए ध्यान के महत्व को रेखांकित किया.
शिविर की अध्यक्षता ब्लाक विकास अधिकारी अजय जोशी ने की. मंच पर जयश्री दीदी, नवलसिंह पाटिल, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सोनवने, डॉ. पल्लवी सोनवने आदि मौजूद रहे.
सूत्रसंचालन रविंद्र सूर्यवंशी, आभार प्रदर्शन बशीर पिंजारी ने किया.