धुलिया (विजय डोंगरे). सत्यशोधक ग्रामीण कष्टकरी सभा की ओर से आदिवासियों की विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासियों ने चिलचिलाती धूप में जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला. इस मोर्चे में हजारों की संख्या में आदिवासी अपने बच्चों-औरतों के साथ पहुंचे. जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने पर मोर्चा के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया.
– 43 मांगों को लेकर निकला मोर्चा
जानकारी के अनुसार स्थानीय आदिवासियों की करीब 43 विभिन्न मांगे प्रलंबित है. इन मांगों की ओर अनेक बार सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया. लेकिन प्रशासन और सरकार से मिल रही उपेक्षा से आहत हो कर शुक्रवार को हजारों की तादात में आदिवासी अपने बच्चों और औरतों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर मार्चे के स्वरूप में पहुंचे.
मार्चे का नेतृत्व कर रहे किशोर ढमाले, सुभाष काकुस्ते ने बताया कि पिछले लंबे समय से आदिवासी अपनी मांगों को लेकर सरकार से याचना कर रहे हैं. लेकिन अब हार कर आज यह मोर्चा निकाला गया.
– यातायात जाम
आदिवासियों द्वारा कल्याण भवन से निकाला गया यह मोर्चा शिवतीर्थ, रणगाड़ा चौक, संतोषी माता चौक, वन विभाग कार्यालय, लेनिन चौक, महात्मा फुले प्रतिमा, मुख्यालय, बारा पत्थर, जुना आगरा रोड, पांच कंदिल चौक, शहर चौकी, सराफ बाजार, कराची वाला खुंट, झांसी रानी चौक, महानगर पालिका होते हुए पुराने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा. मोर्चे में हजारों की संख्या में आदिवासी शामिल थे. इस कारण जिस मार्ग से भी मोर्चा निकाला वहां काफी देर तक यातायात जाम रहा.
– पुलिस बंदोबस्त
मोर्चा निकालने के पहले विधिवत पुलिस की अनुमति ली गई थी. इस कारण मोर्चा मार्ग पर आम नागरिकों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस बंदोबस्त किया गया था. इस बंदोबस्त में उपविभागिय पुलिस अधिकारी सचिन हिरे, शहर पुलिस निरीक्षक गणेश चौधरी, पुलिस अधिकारी, कमांडो पथक शामिल थे.