पणजी (तेज समाचार डेस्क). गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के एक घंटे के भीतर ही विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में गोवा के अगले मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत को चुना गया. इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के सुदिन धवलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई दोनों उप मुख्यमंत्री बनेंगे. गोवा के सूचना विभाग ने बताया कि शपथ ग्रहण देर रात 11 बजे होगा.
विधायक दल की बैठक में शाह और नितिन गडकरी मौजूद थे. महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धवलीकर ने भी सीएम बनने की इच्छा जताई थी. हालांकि, विधायकों की राय जानने के बाद गोवा में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लागू किया गया और सावंत को सीएम बनाया गया.
– आयुर्वेदाचार्य है प्रमोद सावंत
सावंत उत्तरी गोवा स्थित सैनक्वलिम विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं. सावंत की गिनती पर्रिकर के करीबियों में होती थी. प्रमोद सावंत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 3.66 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि, सादगी के मामले में सावंत पार्रिकर से अलग हैं. पर्रिकर के पास एक इनोवा कार थी और स्कूटर था. वहीं सावंत के पास 5 कारें हैं.
– कम विधायकों के बावजूद मजबूत स्थिति में है भाजपा
40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में इस वक्त 36 विधायक हैं. भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा का पिछले महीने निधन हो गया था, जबकि कांग्रेस के 2 विधायकों ने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में यहां कांग्रेस के पास 14 जबकि भाजपा के पास 12 विधायक है. इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के पास 3, गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक के पास 3, निर्दलीय-3, राकांपा-1 तथा अन्य 1.
– कांग्रेस ने किया था सरकार बनाने का दावा
गोवा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने दावा किया था कि सरकार बनाने के लिए कई गैर-कांग्रेसी विधायक उनके संपर्क में हैं. राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे पत्र में विपक्ष के नेता चंद्रकांत बाबू कवलेकर ने कहा था कि पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा का कोई सहयोगी नहीं बचा है. लिहाजा सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए.