पुणे (तेज समाचार डेस्क). बीते 50 वर्षों में कभी जिसने गरीबों को 12 रुपये नहीं दिए, वही कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए गरीबों को 72 हजार रुपये देने की घोषणा कर रही है. कांग्रेस इस समय ‘कन्फ्यूज पार्टी’ बन कर रह गई है. ऐसा मंतव्य केंद्रीय मान संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया.
– जनता में झूठा भ्रम फैला रही कांग्रेस
पुणे में आयोजित पत्रकार परिषद में जावड़ेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने के मामले में भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. जावड़ेकर ने कहा कि, कांग्रेस ने एक जमाने में गरीबी हटाओ का नारा दिया था. लेकिन उसके कई वर्षों बाद भी देश की गरीबी नहीं हटी. कांग्रेस आज केवल लोगों को बरगलाने के लिए 72 हजार रुपये देने की घोषणा कर रही है. कांग्रेस केवल बातें करती है लेकिन वास्तव में गरीबों को कुछ देती नहीं. उन्होंने कहा कि, जिस पार्टी के 50 वर्ष से अधिक समय तक सत्ता में रहते कभी देश का विकास 3-4 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ा, वही पार्टी आज 12 प्रतिशत तक विकास कराने की बात कह रही है. आज सामने केवल पराजय दिखने के कारण कांग्रेस के नेता बौखलाहट में उल्टे-सीधे आश्वासन लोगों को दे रहे है.
– माल्या को भारत लाने के प्रयास जारी
नरेंद्र मोदी पर होने वाली टिप्पणी पर बोलते हुए जावड़ेकर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश दौरों पर जितना पैसा खर्च किया है, उतना ही पैसा मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुआ है. ऐसे में दुनिया का अच्छा प्रतिसाद मोदीजी को ही मिल रहा है. विजय मल्ल्या, निरव मोदी ने कांग्रेस के सत्ताकाल में देश को लूटने का काम किया है. लेकिन भाजपा सरकार उन्हें देश में लाने के लिए प्रयास कर रही है. निरव मोदी को इस समय लंदन में गिरफ्तार कर लिया है. विजय मल्ल्या पर भी जल्द कार्रवाई होगी. दोनों को ही देश में लाया जाएगा, ऐसा आश्वासन जावड़ेकर ने दिया.
– परिवारवाद पर जावड़ेकर की चुप्पी
अगर देश में भाजपा के लिए अनुकूल वातावरण है, तो दूसरी पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं के बेटों को पार्टी में लेकर उन्हें भाजपा टिकट क्यों दे रही है, ऐसा सवाल पूछे जाने पर प्रकाश जावड़ेकर ने चुप्पी साध ली और पत्रकार परिषद खत्म की. आज केवल कांग्रेस के आरोपों पर बोलूंगा बाकी किसी विषय पर नहीं, ऐसा उन्होंने कहा.