इंदौर (तेज समाचार डेस्क). पुलिस अगर अपराधों पर अंकुश लगाना ठान ले, तो कोई भी बदमाश सिर उठा कर नहीं घूम सकता. अक्सर छोटे-मोटे गुंडों का मकसद अपने इलाकों में दहशत फैलाना होता है. दहशत फैलाने के लिए ये गुंडे चाकूबाजी, मारपीट, छेड़खानी, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते है. गत शुक्रवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र में कुछ गुंडों ने शाहिद नामक युवक को चाकू मारकर घायल दिया और फरार हो गए थे. इस घटना से परिसर में खौफ का वातावरण था. लेकिन इंदौर पुलिस ने लोगों के मन से गुंडों का खौफ खत्म करने के उद्देश्य से सोमवार को उक्त घटना के आरोपियों को पकड़ा और बरे बाजार जम कर पीटती हुई थाने ले गई. पुलिस ने एक प्रकार से इन बदमाशों का जुलूस ही निकाला था. जुलूस के दौरान बदमाश आगे से अपराध नहीं करने की कसम खाने लगे.
– तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को राज कबाड़ी के पास आरोपी सोहेल, सलमान और पप्पू ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद शाहिद पर चाकू से हमला कर दिया था. आरोपी उसे गंभीर घायल कर मौके से भाग निकले थे. परिजनों घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दोपहर में उनका जुलूस निकाला. पुलिस का कहना है कि आम जनता के मन में अपराधियों का खौफ नहीं रहे इसलिए बदमाशों को वहीं से जुलूस निकाला गया, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था.

