भोपाल (तेज समाचार डेस्क). कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता. परिस्थितियां उसे अपराधी बना देती है. अपराध की दुनिया में चोर एक ऐसी प्रजाति है, जिससे आम जनता काफी परेशान और खौफ में रहती है. कुछ चोर मौज-मजा, ऐश-ओ-आराम करने के लिए चोरी करते हैं, तो कुछ चोर बिना किसी को कोई नुकसान पहुंचाए अपने पेट की आग बुझाने के लिए खाना चुराते है. आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों के घरों से कीमती सामान की बजाए केवल बाल्टी, मग और खाना चुराता है. भोपाल में इस चोर की चर्चा इन दिनों काफी हो रही है. पुलिस ने हालांकि इस बारे में अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन लोग इस चोर से खासे परेशान है.
– यह है चोरी करने का तरीका
यह चोर पहले एक घर में जाता है और वहां से बाल्टी और मग चुरा लेता है. उसके बाद दूसरे घर में जाता है और वहां छत पर नहाता है और अपने पुराने कपड़े वहीं छोड़ देता है. इसके बाद तीसरे घर में जाकर वहां से खाना चुराता है और छत पर खाना खाने के बाद निकल जाता है.
– अब तक करीब 10 घरों से चुराया है खाना
यह चोर अबतक ऐसा भोपाल के 10 घरों में कर चुका है. पुलिस इस संदिग्ध चोर की तलाश कर रही है. एक स्थानीय नागरिक राशी सधवानी ने बताया कि चोर ने उनके पड़ोसी के घर से बाल्टी और मग चुराया. फिर उनकी छत पर उससे नहाया और अपने पुराने कपड़े छोड़ गया. इसके बाद दूसरे घर में गया और वहां से खाना चुराया. छत पर खाना खाने के बाद भाग गया.
– सीसीटीवी में कैद
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस चोर को पकड़ने के लिए कहा है. उनका कहना है कि उनके पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है जिसमें चोर की तस्वीर कैद हो गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह ऐसी छोटी-मोटी बातों के लिए एफआईआर दर्ज नहीं कर सकती.

