भोपाल (तेज समाचार डेस्क). लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आज अपना नामांकन जमा किया. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से होगा.
इन दिनों पूरे देश के साथ ही मध्य प्रदेश का सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिन पर चार चरणों में वोटिंग होगी. ऐसे में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टियां किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मैदान में सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की तरफ से धुआंधार रैलियां और जनसभाएं कर पार्टी के लिए जनता से वोट की अपील की जा रही है.
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों की वोटिंग प्रक्रिया 29 अप्रैल को होगी. प्रदेश में पहले चरण में 29 अप्रैल को, दूसरे चरण में 6 मई, तीसरे चरण में 12 मई और चौथे चरण में 19 मई को मतदान होगा. 23 मई को मतगणना की जाएगी.