इंदौर ( तेजसमाचार ब्यूरो ) – मप्र शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 19वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग में दोहरे स्वर्ण पदक जीते हैं.
दिल्ली में चल रही स्पर्धा में ऐश्वर्य ने स्पर्धा के सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों के सुनहरे तमगे अपने नाम किए. उन्होंने ओलिंपियन गगन नारंग और रवि कुमार जैसे निशानेबाजों को पीछे छोड़ा.
ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 19वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग स्पर्धा के 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन मैन्स सीनियर इवेंट में 453.5 अंक अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक जीता. जबकि 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन मैंस जूनियर इवेंट में ऐश्वर्य ने 454.1 अंकों के साथ दूसरा स्वर्ण पदक जीता. जबकि 450.1 अंकों के साथ अकादमी के खिलाड़ी हर्षित बिंजवा ने रजत अर्जित किया. 10 मीटर एयर राइफल सीनियर और जूनियर व्यक्तिगत में ऐश्वर्य ने क्रमशः एक कांस्य और एक रजत पदक जीता.