पुणे. पुणे के नेशनल वॉर मेमोरियल में बुधवार 26 जुलाई को सुबह 9 बजे कारगिल दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन 1999 में भारतीय फ़ौज ने कारगिल में पाकिस्तानी फ़ौज पर हमला कर दुश्मन के कज्बे से अपनी सभी पोस्ट को वापस हासिल किया था. इस समारोह में पुणे एवं किरकी स्टेशन के मिलिट्री कर्मचारी शामिल होंगे. समारोह के दौरान सभी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल नोरोन्हा करेंगे. इस कार्यक्रम में सेना के कई अधिकारी, वीर चक्र विजेता, स्कूल छात्र व नागरिक सहभागी होंगे.
पुणे के साथ ही पूरे देश में बुधवार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा और कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अपिर्त की जाएगी.