दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). बॉलीबुड के एक्शन हीरो, खिलाड़ी नंबर वन यानी सबके चहेते अक्षय कुमार को उनकी फिल्म ‘रुस्तम’ और ‘एयरलिफ्ट’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. अक्षय के नेशनल अवॉर्ड की घोषणा के बाद से कुछ लोगों के पेट में मरोड़ उठने लगी और उन्हें अवॉर्ड दिए जाने की आलोचना शुरू हो गई. आलोचकों का कहना था कि अक्षय से बेहतर कई एक्टर हैं, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था.
काफी दिन इन आलोचनाओं को सुनने के बाद आखिरकार अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘अगर क्रिटिक्स को लगता है कि मैं इस अवॉर्ड के लायक नहीं हूं तो वे इसे वापस ले लें.’
अक्षय ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि किसी को अवॉर्ड मिला हो और उसकी आलोचना की गई हो. मैं 25 साल से सुनता आ रहा हूं कि जब भी कोई अवॉर्ड जीतता है, लोग बातें करने लगते हैं. कोई ना कोई विवाद जरूर खड़ा किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैंने 26 साल बाद अवॉर्ड जीता है. अगर आपको इससे भी कोई समस्या है तो आप ये अवॉर्ड भी ले लीजिए.
हांलाकि अक्षय कुमार के फेन्स और फिल्म इंडस्ट्री के अधिकांश दिग्गज यह स्वीकारते है कि अक्षय यह अवार्ड डिजर्व करते है और एयरलिफ्ट और रुस्तम के लिए उन्हें यह अवार्ड मिलना ही चाहिए था. अक्षय इसके हकदार थे. लेकिन भाई आलोचकों का क्या कहना, उन्हें तो कुछ न कुछ बकना ही है, तो भाई बकते रहो…