जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). स्वास्थ्य तथा परीवार कल्यान मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 27 नवंबर 2018 से तहसील क्षेत्र के सभी सार्वजनिक अस्थापनों जैसे ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, उपजिला अस्पताल में गोवर और रुबेला टीकाकरण मुहिम का आयोजन किया गया है. यह जानकारी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सोनवने ने दी.
पंचायत समिति मे आयोजित पत्रकार परीषद में डॉ. सोनवने ने बताया कि सरकार की ओर से आयोजित इस मुहिम में 9 महीने से लेकर 15 वर्ष की आयु तक के सभी नवजात तथा लड़के-लड़कियों को गोवर और रुबेला के टीके मुफ़्त में लगाए जाएंगे. इस टीकाकरण को लेकर तहसील की सभी निजी तथा सरकारी शिक्षा संस्थाएं इनमें 358 स्कूल्स और 207 आंगनबाडियां शामिल है. इन सभी में अध्ययनरत करीब 1,04033 छात्रों को टीकाकरण मुहिम से लाभान्वित किया जाएगा. अगर इससे पहले बच्चों को किसी भी प्रकार के टीकों का लाभ दिया भी गया हो, तो भी गोवर और रुबेला का टीकाकरण करवाना स्वास्थ के लिए बेहद आवश्यक है.
गोवर जो कि गर्भवती महिलाओं को अधिक प्रभावित करने वाली बीमारी है उसकी चपेट मे बच्चे भी आ जाते है. रुबेला के कारण जन्मजात विकृति भी आ सकती है, जिसे रुबेला प्रतिरोधी टीके से खत्म किया जा सकता है. इसलिए सभी अभिभावक, नागरीक उक्त टीकाकरण मुहिम मे बढ़चढ़कर हिस्सा लें ऐसा अनुरोध डॉ. सोनवने ने किया है. मौके पर उपजिला अस्पताल के शीर्ष परामर्शदाता डॉ. विनय सोनवने, डॉ. पल्लवी पाटिल आदि उपस्थित रहे.