मुंबई (तेज समाचार डेस्क). अग्रबंधु सेवा समिति मुंबई के तत्वावधान में अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गोरेगांव पश्चिम के जवाहर नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल हॉल में आयोजित जयंती में संपूर्ण मुंबई से अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोग परिवार के साथ जमा हुए.
संस्थाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) के सानिध्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आलोक अग्रवाल ने की. मुख्य अतिथि महेश बंशीधर अग्रवाल, विद्या ठाकुर, ज्योतिषचार्य आफाक खान, किशोर अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव की शुरुआत की.
मीडिया प्रभारी अनिल आर. अग्रवाल के अनुसार गणेश वंदना के बाद महिला समिति अध्यक्ष शोभा अग्रवाल के सानिध्य एवं प्रीति गुप्ता, निशा जैन, नेहा जैन के निर्देशन में समिति की महिलाओं ने भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया. महाराजा अग्रसेन तथा कुलदेवी माता महालक्ष्मी की आरती की गयी. इस अवसर पर समाजसेवी एवं उद्योगपति स्नेहलता गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अग्र समाज को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए एक रुपए, एक ईंट की संकल्पना साकार की. इस संकल्पना पर चल कर अग्र समाज पूरे विश्व में व्यापार-उद्योग के क्षेत्र में सफलता का डंका पीट रहा है. यह समाज अपनी कार्य कुशलता एवं निष्ठा के बल पर खुद का तो विकास कर ही रहा है, अन्य समाज के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था कर रहा है. कार्यक्रम में मनमोहन गुप्ता, बाबूलाल जाजोदिया, शिवप्रसाद जैन, सुरेशचंद अग्रवाल, विजय गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रमनलाल अग्रवाल (चौधरी), महेशचंद मित्तल, जगदीश अग्रवाल, सुरजभान अग्रवाल को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुधीर अग्रवाल, डालचंद गुप्ता, श्यामलाल अग्रवाल, अमरचंद अग्रवाल, सुरेन्द्र विकल, रमेश बंसल, मुरारीलाल अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नरेंद्र खेतान, श्याम अग्रवाल, भूपेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र गोयल, जे.पी. सिंह के साथ महिला समिति की सुधा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, बबिता गोयल आदि मौजूद थे. संचालन ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल ने किया.