पुणे (तेज समाचार डेस्क). नामदेव महाराज की पालकी मंगलवार को पंढरपुर की ओर से पुणे की ओर आ रही थी. तभी पुरंदर तहसील के दिवेघाट स्थित पालकी मार्ग पर वारकरियों के जत्थे में जेसीबी जा घुसी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई तो 24 वारकरी जख्मी हो गए. घायलों को हड़पसर के नोबल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
– मंगलवार सुबह हुआ हादसा
यह हादसा मंगलवार की सुबह ८ से 9 बजे के दौरान हुआ. इस हादसे में सोपान महाराज नामदास (3६) व अतुल महाराज आलशी ( २४) नामक वारकरियों की मौत हो गई. इसमें से सोपान महाराज नामदास, संत नामदेव महाराज के १७ वें वंशज हैं. मिली जानकारी के अनुसार संत नामदेव पालकी समारोह के लिए यह जत्था पंढरपुर से आलंदी के लिए निकला था.
– एक घायल की हालत नाजुक
दिवेघाट के पास यह जत्था जब दिवेघाट में उतर रहा था तभी सासवड से पुणे की ओर जा रही जेसीबी पर से ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया. जिसके बाद वह जत्थे में जा घुसी. जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में दो वारकरियों की मौत हो गई. और करीब 24 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वारकरी संप्रदाय के प्रमुख बंडातात्या कराडकर ने बताया कि हर साल जत्थे के लिए हम पुलिस बंदोबस्त की मांग करते हैं. पर हर साल इसकी अनदेखी कर दी जाती है. अब तो सरकार वारकरियों की ओर ध्यान दे. ऐसी मांग कराडकर ने की.
– कलेक्टर ने जाना घायलों का हाल
कलेक्टर नवल किशोर राम ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हाल चाल पूछा. राम ने कहा कि प्रशासन से आवश्यक सहायता प्राप्त करने के लिए सरकार को तत्काल प्रस्ताव भेजा गया है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. मैं इस घटना से दुखी हूं. अस्पताल सभी को अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष,चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि दिवे घाट में हुए अपघात में जो लोग जख्मी हुए हैं व जिन पर उपचार चल रहा है, उनका खर्चा प्रदेश भाजपा उठाएगी. जो लोग मृत हो गए हैं, उनके परिवारों को 5 लाख की सहायता दी जाएगी.