पुणे (तेज समाचार डेस्क). शहर के एक ज्वेलरी शॉप से 10 लाख रुपए के गहनों की चोरी कर फरार हए दो चोरों को गुजरात के वडोदरा में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशील अशोर माधरे बताया गया है.
वडोदरा अपराध शाखा पुलिस के निरीक्षक जे.जे.पटेल के अनुसार सुशील वडोदरा रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित एक गेस्ट हाऊस में छिपा था, जहां से पुलिस ने सुशील माधरे सहित उसके दोस्त अमित सुदर्शन प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने कोथरूड में एक ज्वेलरी शॉप से 10.19 लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात चुराए थे. दुकान के सीसीटीवी में दोनों कैद हो गए थे.
यह भी पता चला ला है कि माधरे पहले पुलिस में सिपाही था, जिसे विभाग से निकाल दिया गया था. महाराष्ट्र में लूट की तीन वारदातों में भी वह शामिल था. पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले महीने से फरार थे और फरार होने के बाद वे दिल्ली और कोलकाता गए थे. वहां से वडोदरा आने के बाद दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इन दोनों के पास से पुलिस ने एक रायफल, तीन कारतूस, एक चाकू और दो मंगलसूत्र जब्त किए है.