पुणे (तेज समाचार डेस्क). गत दिनों पुणे में पाषाण तालाब के पास झाड़ी में मिले दो जुड़वां नवजातों के माता-पिता का पता लगाने में पुलिस को कामयाबी मिली है. यह प्रेम प्रकरण से उपजा मामला है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पिता का नाम संतोष नागनाथ वाघमारे (30, वड़गांव बु., मूल निवासी तुलजापुर, उस्मानाबाद) है. महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
– 6 दिन पहले शॉल में लिपटे मिले थे बच्चे
ज्ञात हो कि 6 दिन पहले पाषाण तालाब परिसर में कुछ लोग मार्निंग वॉक के लिए आये थे. कड़ाके की ठंड थी. लगभग सुबह 8.30 बजे तालाब के किनारे गुदड़ी में लिपटे दो बच्चों के रोने की आवाज आई. लोग वहां दौड़ कर पहुंचे. नवजात बच्चों में एक लड़का और दूसरी लड़की थी. लोगों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया. चतु:श्रृंगी पुलिस घटनास्थल पर पहंची और नवजात बच्चों को सबसे पहले हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
– पुलिस के लिए चुनौती था माता-पिता को ढूंढना
इस घटना का समाचार पाषाण परिसर में फैल गया. घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हई. कुछ महिलाओं ने इन अभागे बच्चों को अपना दूध पिलाया. इन मासूम बच्चों को ठंड में लावारिस फेंकने वाले निर्दयी माता-पिता को लेकर हर व्यक्ति के चेहरे पर गुस्सा और बच्चों के प्रति ममता और चिंता झलक रही थी. पुलिस के लिए इन बच्चों के माता-पिता को ढूंढना बड़ी चुनौती थी.
– अस्पताल से मिला सुराग
इसी बीच पुलिस ने परिसर के सभी हॉस्पिटलों में जाकर जांच शुरू की. तब पता चला कि कर्वेनगर स्थित एक हॉस्पिटल में घटना के पहले दिन एक महिला ने दो जुडवा बच्चों को जन्म दिया था. महिला किसी को बिना बताये बच्चों को लेकर भाग गई. तब वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शेवाले, उपनिरीक्षक मोहन जाधव एवं टीम ने परिसर में इस महिला की तलाश की. उसका पता मिल गया. वहां जाकर पता चला कि काफी दिनों से वह उस मकान में नहीं रह रही है. फिर पता चला कि इस महिला ने चार पते बदले हैं. पुलिस ने तलाश जारी रखी तब इस मामले से संबंधित पुरुष संतोष वाघमारे का पता चला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उससे मिली जानकारी पर महिला को भी पकड़ लिया.
– विधवा को हुआ रिक्शा चालक से प्यार
दोनों ने अपराध कबूल किया. पता चला कि दोनों में गत कुछ वर्षों से प्रेम संबंध थे. इसी का परिणाम इन दो बच्चों का जन्म है. महिला के पहले पति का निधन हो गया है. उसे उस पति से तीन लड़कियां हैं. संतोष अविवाहित है. वह रिक्शा चलाता है. महिला कोई काम नहीं करती. दोनों को गिरफ्तार किया गया है और बच्चों को बाल-गृह में रखा गया है.