– डॉ. नायडू अस्पताल में स्वस्थ हुए सर्वाधिक 24 मरीज
पुणे (तेज समाचार डेस्क). जहां एक ओर महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, वहीं राहत की बात यह है कि यहां तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे है. अब तक पुणे के डॉ. नायडू अस्पताल में 24 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है, जबकि शेष 5 शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हुए है.
– पिछले दो दिन में मिले 99 नए मरीज
शहर में काफी तेजी से कोरोना फ़ैल रहा है. खास तौर से मध्यवर्ती इलाकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. इस वजह से विगत हफ्ते प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख 7 इलाके सील किए गए थे. लेकिन अब उपनगर इलाकों में भी इसकी तादाद बढ़ती हुई नजर आई है. इस वजह से हाल में प्रशासन द्वारा और 28 इलाके सील कर दिए गए है. फिर भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार और बुधवार इन दो दिनो में शहर के विभिन्न इलाके में 99 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. तो 8 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई. अब तक शहर में 41 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. तो 375 से ज्यादा लोगों पर विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं. महापालिका प्रशासन के जानकारी के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों के ठीक होने का प्रमाण धनकवडी, सहकार नगर क्षेत्रीय कार्यालय के दायरे में है. यहां पर 9 लोग ठीक हो चुके है. उसके बाद सिंहगढ़ रोड़ 5, ढोले पाटिल, बिबवेवाडी प्रत्येकी 2, तो औंध, कोंढवा, वारजे, कोथरुड, भवानी पेठ, कसबा क्षेत्रीय कार्यालय के दायरे में प्रत्येकी 1 कोरोना संक्रमितों को घर छोड़ दिया गया है. तो 4 लोग पुणे शहर के बाहर के है. नायडू अस्पताल के साथ ही केईएम, सह्याद्रि, भारती अस्पताल द्वारा भी लोगों को अच्छे उपचार देकर ठीक किया गया है.