पुणे (तेज समाचार डेस्क) औद्योगिक क्षेत्र चाकण में बीते दिन वर्कशॉप में घुसकर वर्कशॉप मालिक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.कल सुबह हुए झगड़े में मिले थप्पड़ का बदला लेने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिये जाने की जानकारी सामने आई है.मरनेवाले का नाम हरिश्चंद्र किसन देठे (45, निवासी भैरवनगर, धानोरी, विश्रांतवाडी, पुणे, मूल निवासी रुई ढोकी, उस्मानाबाद) है.
इस हत्या के मामले में चाकण पुलिस ने जीवन दत्ता डोंगरे (निवासी श्रीनगर, विरदवड़ी, खेड़, पुणे, मूल निवासी मदनसुरी, निलंगा, लातूर), अश्विन रावसाहेब कांबले (24, निवासी भीमनगर, चाकण, खेड़, पुणे) और शरद किसन घुले (38, निवासी पानसरे मला, चाकण, खेड़, पुणे) को गिरफ्तार कर लिया है.फिलहाल उनके अन्य दो से तीन साथियों की तलाश जारी है.इस बारे में प्रशांत वशिष्ठ कोल्हे (27, निवासी आंबेठान चौक, चाकण, खेड़, पुणे, मूल निवासी वाकडी (केज), कलंब, उस्मानाबाद) ने चाकण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद्र देठे का चाकण के आंबेठान चौक स्थित वीएचडी इंजीनियरिंग नामक वर्कशॉप है.यहां किराए से ऑटो रिक्शा चलाने वाले जीवन की पत्नी भी काम करती थी.गत सुबह 10 बजे के करीब जब वह वर्कशॉप में आया तब उसका हरिश्चंद्र के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें हरिश्चंद्र ने उसे थप्पड़ मार दिया था. इसका बदला लेने के लिए वह दोपहर तीन बजे वर्कशॉप में वापस आया.उसके साथ अन्य पांच से छह लोग भी थे.उन सभी ने मिलकर हरिश्चंद्र पर हमला कर दिया.लात- घूंसों से मारने के बाद जीवन ने उनके सिर पर पत्थर मारकर उनकी निर्ममता से हत्या कर दी.