पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार मंगलवार की आधी रात के समय तिरंगा चौक अस्सी फिट स्थित नज़्म नगर निवासी मेहरून्निसा मोहम्मद बशीर अंसारी इस महिला के आवास में अज्ञात बदमाशों ने प्रवेश कर तिजोरी में रखी एक लाख पचास हजार रुपये की नकदी 9 हजार रुपये का सोने का मंगलसूत्र और 18 हजार रुपये के सोने के आयरिंग समेत एक लाख 77 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मंगलवार सुबह उठने पर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है. श्रीमती अंसारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है.