पिंपरी (तेज समाचार प्रतिनिधि). पुणे शहर के पास के शहर चिंचवड के इंदिरा नगर के एक नाले में बुधवार को तीन दिन का मृत नर नवजात मिलने से खलबली बच गई है. पुलिस ने नवजात को वाईसीएम अस्पताल में भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार इंदिरा नगर की इस इमारत के पास बहनेवाले नाले में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे 3 दिन का मृत नर नवजात मिला. एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दिए जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर नवजात को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट के लिए पिंपरी के वाईसीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व भी निगड़ी परिसर के एक नाले में कन्या नवजात का शव मिला था.