शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि): बाइक चोरी कर गांव-खेड़े के मजदूरों को कम दामों में बेचनेवाले सुनील उर्फ जगदिश जगन कोली (3०, हिंगोणी, तहसील शिरपुर जिला धुलिया) नामक एक शातिर वाहन चोर को शिरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुनील के पास से चोरी की 10 बाइक जब्त की है. इन बाइक्स की कीमत 3.50 लाख रुपए आंकी गई है.
जानकारी के अनुसार धुलिया के पुलिस अधीक्षक एम. रामकुमार ने बाइक चोरों पर अंकुश लगाने और उनकी गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस महकमे को दिए है. इस निर्देश का पालन करते हुए शिरपुर पुलिस शहर के बाइक चोरों पर पैनी नजर बनाए हुए थी. दरम्यान शिरपुर शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक संजय सानप को उनके खबरी ने सुनील उर्फ जगदीश कोली के बारे में जानकारी दी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछा कर सुनील को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके पास से हीरोहोंडा कंपनी की २, होंडा कंपनी की ४ व हीरो कंपनी की 3 के अलावा बजाज कंपनी की १ इस तरह कुल १० बाइक जब्त की. इन सभी बाइक्स की कुल कीमत 3,५०,००० रुपए आंकी गई है. पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह विभिन्न स्थानों से बाइक चुराता था और शिरपुर, हिंगोणी, गुरतली, जुलवानीया जैसे गांवों के मजदूरों को ये बाइक काफी कम दामों में बेचता था. बाइक बेचते समय वह इन खरीददारों को बताता था कि ये बाइक कर्ज पर ली गई थी. कर्ज चुकाए जाने के बाद ही ये बाइक तुम्हारे नाम पर हो सकती है. बाइक के एडवॉन्स के रूप में वह मजदूरों से पांच से सात हजार रुपए ले लेता था और उसके बाद वह खरीददार से कभी भी संपर्क नहीं करता था. पुलिस ने बताया कि सुनील ने ये सभी वाहन रिक्रिएशन गार्डन, वाघाड़ी, मच्छी बाजार, मुकेश टाऊन हॉल, कैरी बाजार आदि जगह से नकली चाबी लगा कर चुराए थे.
इन्होंने की कार्रवाई
पुलिस निरीक्षक संजय सानप के मार्गदर्शन में शिरपुर शहर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक किरण बर्गे व कर्मचारी अकिल पठाण, कॉन्स्टेबल अमित रनमले, कॉन्स्टेबल स्वप्निल बांगर, कॉन्स्टेबल मुकेश पावरा, कॉन्स्टेबल बापूजी पाटिल, कॉन्स्टेबल प्रवीण अमृतकर, कॉनस्टेबल अमोल पगारे, कॉन्स्टेबल प्रवीण गोसावी, कॉन्स्टेबल समीर पाटिल ने की.
लोहे की प्लेट्स चुरानेवाले 3 गिरफ्तार
एक दूसरी कार्रवाई मे पुलिस कॉन्स्टेबल प्रवीण गोसावी को खबरी द्वारा मिली जानकारी के आधार पर उपरोक्त पुलिस दल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पद्मावती जिनिंग मिल का लोह के शटर का ताला तोड़ कर मिल से लोहे की प्लेट्स आदि चुरा कर यह माल उसने शिरपुर के एक भंगार विक्रेता का बेचा था. पुलिस जांच में पता चला कि इस भंगार विक्रेता ने यह चोरी का माल धुलिया के एक अन्य भंगार विक्रेता को बेचा था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से ६७०० रुपए का माल जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एम.रामकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संदीप गावित के मार्गदर्शन में शिरपुर पुलिस थाने के कर्मचारियों ने की.