राम की नगरी अयोध्या (तेज समाचार ). भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंगलवार को ऐतिहासिक रूप से छोटी दिवाली मनाई गई. जहां एक ओर आज के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या जनपद कर दिया है, वहीं एक और उपलब्धि योगी के खाते में समाई है. मंगलवार को अयोध्या के सरयू तट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग सुक की मौजूदगी में तीन लाख से अधिक दीपों से सजाया गगा. इसी के साथ अयोध्या दीपोत्सव 2018 ने सरयू नदी के किनारे 3,01,152 मिट्टी के दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया.
इससे पहले शाम को सवा 6 बजे सरयू तट पर आरती की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जोंग सूक ने आरती की.
बता दें कि छोटी दीपावली पर भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में मंगलवार को दीपोत्सव मनाया गया. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. इस मौके पर दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जोंग सूक खासतौर पर भारत आई हैं. दीपोत्सव के दौरान योगी ने बड़ा ऐलान किया. सीएम योगी ने कहा कि अब फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या होगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. वहीं अयोध्या में भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.