पुणे (तेज समाचार डेस्क). महामारी कोरोना ने चहुंओर हाहाकर मचा कर रखा हुआ है. पिंपरी चिंचवड़ शहर में इसके संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी बीच इस महामारी ने पिंपरीगांव के एक परिवार पर कहर बरपाया है. इस परिवार के 18 सदस्य कोरोना संक्रमित निकले हैं और गत 9 दिनों में तीन सगे भाई इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस घटना से पूरा पिंपरीगांव दुख के सागर में डूब गया. चारों तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा पसरा है.
– 60 साल से अधिक उम्र के थे तीनों भाई
पिंपरी चिंचवड में कोरोना का अब तक का सबसे बडा प्रहार पिंपरीगांव में कलापुरे परिवार पर गाज बनकर टूटा है. कोरोना से पीडित 3 सगे भाइयों की मृत्यू ने पूरे शहर को झकझोर कर रखा दिया. इनके परिवार के 18 लोग भी पॉजिटिव हुए थे. जिन तीन सगे भाईयों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया वे सभी 60 साल के आसपास उम्रदराज वाले थे. उनके नाम पोपटराव कलापुरे (66), ज्ञानेश्वर कलापुरे (63) और दिलीप कलापुरे (61) हैं. पिछले 15 दिनों से चिंचवड के एक प्राईवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था लेकिन डॉक्टरों ने तीनों भाइयों को बचा न सके.
– परिवार का एक लड़का सबसे पहले हुआ संक्रमित
कलापुरे परिवार के एक लड़का 5 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद एक-एक कर परिवार 18 सदस्य कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें से 15 लोगों को हल्का लक्षण होने से इलाज के बाद डिस्चॉर्ज दिया गया. मगर उक्त तीन सगे और उम्रदराज भाई महामारी की चपेट में आ गए. सबसे पहले 10 जुलाई को उपचार के दौरान दिलीप कलापुरे की 10 जुलाई के दिन मृत्यू हुई. इसके ठीक 5 दिन बाद पोपट कलापुरे और उसके ठीक 2 दिन बाद ज्ञानेश्वर कलापुरे की मृत्यू हो गई. पिछले 9 दिन में इन भाइयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. कोरोना से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत का यह पहला ही मामला होगा. बहरहाल इस घटना से कलापुरे परिवार में शोक व्याप्त है.