पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). स्ट्रीट लाइट लगाते वक्त शॉक लगने से वहां काम कर रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हिंजवड़ी आईटी पार्क फेज 3 में भोईर वाडी स्थित जय गणेश कालोनी में श्मशान भूमि के पास सोमवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब यह हादसा हुआ. इस हादसे के लिए एमआईडीसी की लापरवाही जिम्मेदार रहने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सदोष मनुष्य वध का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है. हादसे में मरनेवालों में सागर आयप्पा माशालकर (20), सागर कुपु पारंडेकर (9) और राजू कुपु पारंडेकर (35, तीनों निवासी बिजलीनगर चिंचवड, पुणे) का समावेश है.
हिंजवड़ी पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ये तीनों उक्त सड़क पर नए से लगाये गए स्ट्रीट लाइट पोल्स पर लाइट लगाने का काम कर रहे थे. रोलर सीढ़ी धकेलने के दौरान बिजली का प्रवाह शुरू रही तारों के संपर्क में आने से सीढी में बिजली का प्रवाह उतरा और उन्हें शॉक लगा. इसमें उक्त तीनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि ये अभी ठेकेदार के पास काम करते थे. हादसे की खबर पाकर हिंजवडी थाने के पुलिस निरीक्षक अजय जोगदंड, उपनिरीक्षक कविता रुपनर, हवलदार दीपक परकाले, शंकर उतेकर, विनोद मोहिते आदि ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दमकल विभाग के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली का प्रवाह बन्द कर उससे चिपके तीनों लोगों की लाशों को निकाला. इस हादसे के लिए एमआईडीसी की लापरवाही जिम्मेदार रहने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सदोष मनुष्य वध का मामला दर्ज करने की मांग ग्रामपंचायत सदस्य संदीप साठे व संतोष साहेबराव पारखी ने की है.