पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). तीन महीने के कुत्ते के पिल्ले को अमानवीय तरीके से पीट-पीट कर उसकी हत्या करने के आरोप में उंड्री, कडनगर की सिल्वर लीफ सोसायटी के सुरक्षा रक्षक अशोक कुंभार को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई प्राणी सेवा संस्था के अमित शाह और रूपाली रेवतकर की शिकायत पर की गई है.
शिकायतकर्ता अमित शाह के अनुसार गत १ मई की रात करीब साढ़े 10 बजे सिल्वर लीफ सोसायटी परिसर में कुत्ते के पीड़ा से रोने की आवाज सुन कर पड़ौस की सोसायटी में रहनेवाली रूपाली रेवतकर आवाज की दिशा में वहां गई. तब उसने देखा कि सुरक्षा रक्षक लाठी से कुत्ते के पिल्ले को बेरहमी से मार रहा था और उसके पैर पकड़ कर उसे घसीट रहा था. जब उसने सुरक्षा रक्षक से ऐसा न करने के लिए कहा, तो सुरक्षा रक्षक ने कहा कि ये कुत्ते सोसायटी में गंदगी करते है. कुत्ते को मारने से रोकने पर सुरक्षा रक्षक ने रूपाली के पैरों पर भी लाठी से वार किया और गालीगलौच करने लगा. तब रूपाली ने अमित शाह को फोन किया. अमित शाह ने तुरंत घटना स्थल पहुंच कर इस बाबत पुलिस को सूचित किया. पुलिस के आने के बाद रूपाली पिल्ले को अपने साथ अपनी सोसायटी में ले गई, लेकिन वहां कुत्ते के पिल्ले की मौत हो गई.
तब रूपाली और अमित शाह की शिकायत पर पुलिस ने प्राणी अत्याचार प्रतिबंधक कानून १९६० और भारतीय दंड संहिता की धारा 3२४, ५०४ ५०६ के तहत अशोक कुंभार पर मामला दर्ज कर लिया है. कुल्ले के पिल्ले के पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.