सातारा (तेज समाचार डेस्क). सातारा में एक जीप 3०० फीट नीचे खाई में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 3 महिलाओं की मौत गई व १२ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चालक का संतुलन बिगड़ने से जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. यह हादसा माण तालुका के वरकुटे-मलवडी की पहाड़ियों में शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे हुआ है. इस हादसे में सिंधू धोंडिबा गलवे (सांगली), मनिषा आटपाडकर, कंठेमाला कलास आटपाडकर (सांगली) मारे गए है.
जानकारी के अनुसार, माण तहसील के वरकुटे मलवडी की पहाड़ियों में भोजलिंग देव का मंदिर है. शनिवारी को पूर्णिमा होने के चलते पूजा करने के लिए यह लोग जा रहे थे. दर्शन लेने के बाद सभी लोग जीप में फिर से आकर बैठें और गांव के लिए चल दिए. पहाड़ियों से नीचे आते समय अचानक वाहन चालक का संतुलन बिगाड़ा और जीप फिसलने लगी. घाट में कोई संरक्षक ना होने के चलते जीप सीधे 3००फुट नीचे खाई में जा गिरी. जीप नीचे गिरते समय कुछ यात्री जीप से बाहर गिरे और कुछ जीप के साथ नीचे जा गिरे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने सभी घायलों को मौक़े से बाहर निकाला. जख्मियों को पास के अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती किया गया है.