शिरपुर : भूपेश पटेल ने परिवार के साथ किया ताली नाद
शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). पूरे विश्व में हाहाकार मचानेवाले कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की थी. यह कर्फ्यू सुबह रात बजे से रात 9 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया था. इस दरम्यान लोगों को अपने ही घरों में रहने की हिदायत दी गई थी. इसके पीछे प्रधानमंत्री का आशय सोशल डिस्टेन्स रखना था, ताकि कोरोना के प्रसार को रेाका जा सके. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शाम बजे अपने-अपने घर के दरवाजे, गैलरी, बालकनी, छत पर आ कर थाली, ताली, शंख, घंटा, घंटी आदि से करीब पांच मिनट तक नाद करने की भी अपील की थी.
प्रधानमंत्री की इस अपील को पूरे देश की जनता ने शत-प्रतिशत प्रतिसाद दिया. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर छोटे-छोटा मुहल्ला, गांव, कस्बा सब कुछ पूरी तरह बंद था. चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ था. शिरपुर की जनता ने भी इस बंद को शत-प्रतिशत प्रतिसाद दिया. शाम को पांच बजे पूरे शहर के लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर निकल कर ध्वनी नाद किया. किसी ने थाली बजा कर, तो किसी ने ताली बजा नाद किया.
शिरपुर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेशभाई पटेल ने भी शाम को पांच बजते ही अपने पूरे परिवार के साथ अपने निवास के बाहर निकल तक करीब 15 मिनट तक ताली बजा कर नाद किया और कोरोना वायरस से मुकाबला करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया. इसके साथ ही शिरपुर शहर के पूर्व मंत्री अमरिशभाई पटेल ने भी अपने निवास स्थान के बाहर अपने पूरे परिवार के साथ थाली और ताली बजा कर कोरोना के प्रसार को रोकने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई.
– विधायक काशीराम पावना ने भी किया थाली नाद
हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए काशीराम पावरा ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर दिन भर घर में ही कॉरंटाइन होते हुए शाम पांच बजे अपने घर के बाहर निकल कर थाली नाद किया.
– शिरपुरवासियों ने भी किया ध्वनी नाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का गहरा असर शिरपुरवासियों पर देखने को मिला. इस समय जात-पात, राजनीति आदि सभी प्रकार के भेदभाव भुलाकर पूरा शिरपुर शाम पांच विभिन्न प्रकार से ध्वनी नाद करता हुआ दिखा. कोई शंख बजा कर रहा था, तो कोई घंटा, तो कोई ताली-थाली बजा कर कोरोनो विषाणू के प्रसार को रोकन में अपना योगदान देता हुआ दिखाई दिया.