पुणे (तेज समाचार डेस्क). देश को कोरोना वायरस बड़ी तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा हैं. इसको रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कड़े कदम उठाते हुए कई राज्यों को लॉक डाउन कर दिया हैं. वहीं दूसरी ओर लोगों की लापरवाही के वजह से स्तिथि और गंभीर होती जा रही हैं. ताजा मामल पुणे कहा है जहां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही की वजह से 25 गांव के लोग बढ़ी मुश्किल में फंस गए हैं.
– 81 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
मिली जानकारी के अनुसार पुणे जिले के वेल्हे तहसील के पानशेत इलाके में एक कोरोना वायरस संक्रमित 41 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के आने जाने के वजह से 25 गाँव के 81 लोगों को क्वारंटाइन किया गया हैं. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मूलतः पुणे की रहने वाली हैं. वहीँ काम को लेकर वह वरसगाँव में आया जाया करती थी.
इस मामले पर जानकारी देते हुए जिला स्वस्थ्य अधिकारी भगवान पवार ने कहा, कि महिला में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसे पुणे सातारा मार्ग स्थित भारती अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. उन्होंने कहा, कि महिला ने काम को लेकर कई जगहों पर यात्रा की हैं जिसके कारण संक्रमण कहा हुआ इसका पता नहीं चल पाया हैं.
– गांव में ही बनाए गए कमरे
अधिकारी ने बताया कि, महिला 48 ग्राम पंचायत में गई थी जहां वह कई महिलओं से मिली थी. जिसके कारण इन सभी गांव के 81 महिलओं को क्वारंटाइन किया गया है. इसी के साथ उन सभी के हाथों पर सील भी लगाई गई हैं. इसके लिए गांव में ही कमरे बनाए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गाव की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया हैं.