पुणे (तेज समाचार डेस्क). सड़क पर रहनेवाले लोगों के लिए महापालिका की ओर से 4नाइट शेल्टर बना दिए गए है. लेकिन लोग यहां पर रहने के लिए तैयार नहीं होते है. नतीजा यहां कई लोगों के लिए जगह है. हाल ही में कोरोना की वजह से कई लोग बेघर हो गए है. ऐसे लोगों को मनपा ने एनजीओ की सहायता से नाईट शेल्टर में रखा है. इस बिच अब इन नाईट शेल्टर के अलावा मनपा स्कूलों में भी उन्हें पनाह दी जाएगी. 15 क्षेत्रीय कार्यालयों के दायरे में 15 स्कूलों में इन मजदूरों को आश्रय दिया जाएगा.
– 100 से अधिक लोगों की दी गई पनाह
ज्ञात हो की महापालिका की ओर से 4नाइट शेल्टर बना दिए गए है. लेकिन लोग यहां पर रहने के लिए तैयार नहीं होते है. नतीजा यहां कई लोगों के लिए जगह है. हाल ही में कोरोना की वजह से कई लोग बेघर हो गए है. ऐसे लोगों को मनपा ने एनजीओ की सहायता से नाईट शेल्टर में रखा है. प्रशासन के अनुसार पुणे स्टेशन नजदीक के शेल्टर में 52 लोग, बोपोडी के शेल्टर में 21, येरवडा 17 व सेनादत्त चौक के नजदीक 17 ऐसे करीब 100 से अधिक लोगो की व्यवस्था की गई है.
– दी जाएगी सभी सुविधाए
इस बिच अब इन नाईट शेल्टर के अलावा मनपा स्कूलों में भी उन्हें पनाह दी जाएगी. 15 क्षेत्रीय कार्यालयों के दायरे में 15 स्कूलों में इन मजदूरों को आश्रय दिया जाएगा. इन लोगों को यहां पर सभी मूलभूत सुविधाए मुहैया की जाएगी. मनपा विभिन्न विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. 1 रूम में 10 से ज्यादा लोग नहीं रखे जाएंगे. हाल ही में यह निर्देश मनपा की अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल ने दिए है.